कांग्रेस ने पत्रकार सुप्रिया श्रीनाते को महराजगंज से बनाया उम्मीदवार
नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की महाराजगंज सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है। यूपी की सियासत में बड़ा दखल रखने वाले बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी की जगह पार्टी ने सुप्रिया श्रीनाते को मिला उम्मीदवार बनाया है।
अमरमणि त्रिपाठी कवियत्री मधुमिता की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। पत्नी की हत्या के मामले में सीबीआइ की जद में आया बेटा अमनमणि इस समय महराजगंज के नौतनवां से निर्दलीय विधायक है और बेटी बेटी तनुश्री को शिवपाल यादव की पार्टी पीएसपी के अलावा महराजगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस से भी टिकट मिला था जो कि अब काट दिया गया है।
सुप्रिया श्रीनेत महराजगंज के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी हैं.पेशे से पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत का महराजगंज से पुराना रिश्ता है. इससे पहले शिवपाल यादव की अगुवाई वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से तनुश्री को टिकट दिया गया था. तनुश्री के पिता अमरमणि त्रिपाठी को इलाके का कद्दावर नेता माना जाता था, लेकिन मधुमिता हत्याकांड में सजा होने के बाद उनकी सियासत पर ग्रहण लग गया.