नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लेकर जोर शोर से प्रचार में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (29 मार्च) को हरियाणा के करनाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जनता से 'मित्रों' कहते हैं और व्यापारियों और भगोड़े कारोबारियों को 'भाई' कहकर बुलाते हैं। राहुल गांधी ने कहा, ''आपने मोदी जी के भाषण सुने हैं? जब वह आपको लेकर बात करते हैं, वह आपको 'मित्रो' कहकर संबोधित करते हैं। वह अनिल अंबानी और मेहुल चोकसी को 'भाई' क्यों बुलाते हैं? मेहुल भाई, अनिल भाई, ललित भाई, विजय भाई। मित्रों से पैसा लेते हैं और भाइयों को देते हैं।''

कांग्रेस अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''किसान पूरे दिन काम करते हैं लेकिन जब पीएम से ऋण माफी के लिए कहते हैं तो अरुण जेटली जी कहते हैं कि हम यह नहीं करेंगे, यह करना हमारी नीति नहीं है। जब वे बीमा योजना बनाते हैं तो वे आपके खाते से बिना पूछे पैसा निकालते हैं और अंबानी-अडानी की कंपनियों को दे देते हैं।''

सक्रिय राजनीति में उतरीं कांग्रेस अध्यक्ष की बहन प्रियंका गांधी ने भी शुक्रवार (29 मार्च) को यूपी के अयोध्या से हुंकार भरी। उन्होंने कहा, ''मैंने लोगों से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने वाराणसी के गांवों का दौरा किया, मुझे जवाब मिला के वो नहीं गए। मैं आश्चर्यचकित थी क्योंकि उनकी पब्लिसिटी देखकर लगा कि वो जरूर ऐसा कुछ कर रहे होंगे। वह पूरी दुनिया घूमे और सभी को गले लगाया लेकिन अपने लोगों को गले नहीं लगाया।''