आईपीएल: हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया
नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर (69) और जॉनी बेयरेस्टो (45) की शानदार पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल के 12वें सीजन में पहली जीत दर्ज की, जबकि राजस्थान की यह लगातार दूसरी हार है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान के लिए सैमसन ने शानदार पारी खेली और आईपीएल 2019 का पहला शतक लगाया। सैमसन ने इस मैच में 55 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 49 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की ओर से राशिद खान और शहबाज नदीम को एक-एक सफलता मिली।
199 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। वॉर्नर और बेयरेस्टो के अलावा विजय शंकर ने 15 गेंदों में 35 रन और केन विलियम्सन ने 10 गेंदों में 14 रन बनाए। इसके अलावा अंत के ओवरों में यूसुफ पठान ने 12 गेंदों में नाबाद 16 और राशिद खान ने 8 गेंदों में नाबाद 15 रनों की पारी खेली। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।