JDS ने कांग्रेस को लौटाई बैंगलुरु नॉर्थ सीट
नई दिल्ली: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और जेडीएस के बीच हाल ही में सीटों का बंटवारा हुआ था. राज्य में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 20 पर कांग्रेस और 8 सीटों पर जेडीएस चुनाव लड़ रही है. लेकिन, दिक्कत ये है कि जेडीएस को अपने 8 सीटों के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. जेडीएस ने ऐसे में कांग्रेस से कैंडिडेट्स उधार देने का प्रस्ताव दिया. जिसे न चाहते हुए भी कांग्रेस मान गई है. कांग्रेस ने तीन कैंडिडेट्स भी दे दिए हैं, जो जेडीएस के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे. इसके बाद भी जेडीएस की मुश्किलें खत्म नहीं हो रहीं. क्योंकि, बाकी बची सीटों के लिए भी उसे कैंडिडेट्स नहीं मिल रहे.
काफी माथापच्ची और कई दौर की मीटिंग के बाद भी जब सही कैंडिडेट्स नहीं मिला, तो आखिकार जेडीएस ने बैंगलुरु नॉर्थ सीट कांग्रेस को वापस कर दी है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अब इस सीट पर अपने कैंडिडेट उतारेगी.
दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार चलाने वाली जेडीएस ने शुरुआत में 28 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों की मांग की थी. विधानसभा में 38 सीटों वाली जेडीएस की इस मांग पर कांग्रेस के कई नेताओं को हैरानी हुई. खासतौर पर जब गौड़ा वंश की पार्टी जेडीएस पुराने मैसूर क्षेत्र में सिर्फ 6 जिलों में सिमट कर रह गई है. इसके बाद जेडीएस ने सीटों का मोलभाव करते हुए 10 सीटों पर भी समझौता करने की बात कही थी. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आखिर में काफी सोच-विचार के बाद जेडीएस को 8 सीटें देने पर राजी हो गए.
जेडीएस ने लोकसभा सीटें तो हासिल कर ली, लेकिन अब उसके सामने उम्मीदवारों को लेकर संकट है. इन 8 सीटों पर जेडीएस किसे चुनावी मैदान में खड़ा करे, ये अब तक तय नहीं कर पाई है. 8 में 5 सीटों पर पार्टी के पास न तो कोई उम्मीदवार है और न ही लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई संगठनात्मक ढांचा.