जितिन प्रसाद ने भाजपा में जाने के सवाल को ‘काल्पनिक’ बताया
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भाजपा में शामिल होने से जुड़ी अटकलों पर शुक्रवार को कहा कि वह काल्पनिक सवाल का कोई जवाब नहीं देंगे। जितिन प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ''इस तरह के सवाल का कुछ आधार होना चाहिए। मुझे किसी काल्पनिक प्रश्न का उत्तर क्यों देना चाहिए?"
मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें हैं कि जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल होने की तैयारी में हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ''यह कुछ और नहीं, बल्कि बकवास है। मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं। सीट सलेक्शन को लेकर पार्टी में बात चल रही है। मैंने आज ही सिधिंया जी से मुलाकात की थी।'
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी उनके पार्टी छोड़ने की अफवाहों को गलत करार दिया है। गौरतलब है कि जितिन प्रसाद को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।