बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने ली 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत, कांग्रेस का आरोप
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस और बीजेपी में आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर जारी है, इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रवक्ता ने पत्र्कार्ता में भाजपा नेताओं पर 1800 करोड़ रुपया रिश्वत लेने का आरोप लगाया| इन नेताओं को यह रुपया कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने पहुंचाए |
सुरजेवाला पत्रकार वार्ता में आज एक डायरी लेकर आये और पत्रकारों से सम्बोधित होते हुए कहा, कि हम बीजेपी की तरह किसी पर कीचड़ उछालने नहीं आये हैं। हम देश के सामने एक तथ्य रख रहे हैं। इस डायरी की जांच के आदेश आज ही दिये जाए।
सुरजेवाला ने कहा- 'इस डायरी में बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह से लेकर अरुण जेटली के नाम हैं। इनकम टैक्स विभाग के पास यह डायरी 2017 से है। अगर ऐसा है तो मोदी जी और बीजेपी ने इसकी जांच क्यों नहीं कराई?'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा- '1800 करोड़ रुपया बीजेपी को पहुंचाया गया। इस डायरी में यदुरप्पा का सिग्नेचर भी है। इस डायरी के बारे में बीजेपी के दिग्गज से पूछा गया लेकिन कोई रिएक्शन नहीं दिया। मोदी से लेकर बीजेपी के सारे नेतृत्व पर 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत का इल्जाम है।'
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने ली है 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत और ये रुपये येदियुरप्पा की सरकार से बीजेपी के पास पहुंचे।'