मनोहर पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा, मोदी, राहुल ने जताया दुःख
नई दिल्ली: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। बीते काफी समय से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। केंद्र सरकार ने इस दुखद घटना के बाद 18 मार्च यानी सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रीय राजधानी, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। सोमवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्री मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे। एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक, वह सभी की प्रशंसा करते थे। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को पीढ़ियां याद रखेंगी। उनके निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति संवेदना।'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने लिखा, 'गोवा के सीएम श्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। वह एक साल से अधिक समय से बीमारी से जूझते रहे। वह गोवा के पसंदीदा बेटों में से एक थे। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।'
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'मनोहर पर्रिकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।'मनोहर पर्रिकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गोवा के सीएम श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। वह एक सौहार्दपूर्ण व्यक्ति थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'बीजेपी को मनोहर पर्रिकर जी के निधन से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। एक पार्टी सदस्य होने के अलावा, वह मेरे बहुत करीबी दोस्त थे। वह आज मेरे साथ नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से इससे बहुत पीड़ित हूं। मैं तुरंत गोवा के लिए रवाना हो रहा हूं।'