आने के दो दिन बाद ही खाते से गायब हो गया किसान योजना का पैसा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई लोगों के खातों में 2000 रुपए आए, पर दो दिन के भीतर ही वह रकम खाते से गायब हो गई। यह मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना का है। स्थानीय अखबारों के हवाले से बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में कहा गया कि वहां के बंगना इलाके में सेंट्रल बैंक में खाता रखने वाले कई किसानों के अकाउंट में 2000 रुपए आए, जबकि दो दिनों बाद वह रकम वापस चली गई।
किसानों ने इस बाबत राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रमाण दिखाया, ताकि उन्हें योजना के तहत मिलने वाली रकम मिल जाए। किसानों ने जब इस बारे में बैंक अधिकारियों से बात की, जवाब मिला, “हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है। पैसा सरकार की तरफ से ट्रांसफर किया गया, जबकि वापस भी उन्होंने ही लिया।”
वहीं, राज्य राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उन लोगों ने योजना के तहत दी जानी वाली रकम पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के जरिए ट्रांसफर की थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर वे पैसे गए कहां? साथ ही क्या वह वापस लौटकर आएंगे? हालांकि, पीड़ित किसानों ने इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज कराई है।