एक नजर में लोकसभा चुनाव 2019 का पूरा कार्यक्रम
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिए। लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों (11 अप्रैल से 19 मई) में मतदान होगा और सभी सीटों के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। इस बार चुनाव में ईवीएम में प्रत्याशियों की तस्वीर भी नजर आएगी। चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इस बार 18-19 साल के नए 1.5 करोड़ मतदाता जुड़े हैं। इवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून 2019 को समाप्त हो रहा है। इससे पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है। 17वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले आम चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया है। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, इन राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान के साथ ही होगा। अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होंगे।
Lok Sabha elections 2019
(पहला चरण, मतदान 11 अप्रैल) 20 राज्यों की 91 सीटों पर चुनाव
पहले चरण के मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को होगी जारी।
आंध्र प्रदेश (25), अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (एक), जम्मू-कश्मीर (2), महाराष्ट्र (सात), मणिपुर (1), मेघालय (2), मिजोरम (1), नगालैंड (1), ओडिशा (4), सिक्किम (1), तेलंगाना (17), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (आठ), उत्तराखंड (पांच), पश्चिम बंगाल (दो), अंडमान (1), लक्षद्वीप (1)।
(दूसरा चरण, मतदान 18 अप्रैल) 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान
दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 19 मार्च को जारी होगी।
इस चरण में असम की (5), बिहार की (पांच), छत्तीसगढ़ की (3), जम्मू-कश्मीर की (2), कर्नाटक की (4), महाराष्ट्र की (10), मणिपुर की (एक), ओडिशा की (पांच), तमिलनाडु की (39), त्रिपुरा की (1), यूपी की (8), पश्चिम बंगाल की (3), पुडुचेरी (1) सीट पर मतदान होगा।
(तीसरा चरण, मतदान 23 अप्रैल) 14 राज्यों की 115 सीटों पर मतदान
तीसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 28 मार्च को।
इस चरण में असम की (4), बिहार की (5), छत्तीसगढ़ (सात), गुजरात की (26), गोवा की (2), जम्मू-कश्मीर (1), कर्नाटक (14), केरल की (20), महाराष्ट्र की (14), ओडिशा की (6), यूपी की (10), पश्चिम बंगाल की (5), दादरा एंड नागर की (एक), दमन एवं दिउ की (1) सीट पर मतदान होगा।
(चौथा चरण, मतदान 29 अप्रैल) 9 राज्यों के 71 सीटों पर वोटिंग
चौथे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 2 अप्रैल को।
इस चरण के तहत बिहार की (5), जम्मू-कश्मीर की (एक), झारखंड की (3), मध्य प्रदेश की (6), महाराष्ट्र की (17), ओडिशा की (6), राजस्थान की (13), यूपी की (13), पश्चिम बंगाल की (8) सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
पांचवा चरण (मतदान 6 मई) 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान
पांचवें चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 10अप्रैल को।
इस चरण के तहत बिहार की (5), जम्मू-कश्मीर की (एक), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (7), राजस्थान की (12), यूपी की (14), पश्चिम बंगाल की (7) सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
छठा चरण (मतदान 12 मई) सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग
छठवें चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 16 अप्रैल को।
बिहार की (8), हरियाणा की (10), झारखंड की (4), मध्य प्रदेश की (8), यूपी की (14), पश्चिम बंगाल की (8), दिल्ली की (7) सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
सांतवां चरण (मतदान 19 मई) आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग
सातवें चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 22 अप्रैल को।
बिहार की (8), झारखंड की (3), एमपी की (8), पंजाब की (13), पश्चिम बंगाल की (9), यूपी की (13), हिमाचल की (4) सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
एक चरण में चुनाव-अंडमान, दादर,दमन, लक्षद्वीप,दिल्ली, पांडिचेरी।
दो चरण में चुनाव- कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा।
तीन चरण में चुनाव-असम, छत्तीसगढ़।
चार चरण में चुनाव- झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा।
पांच चरण-जम्मू-कश्मीर।
सात चरण-बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल