लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सात चरणों में होगा चुनाव
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने 16 वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। आम लोग हों या खास हर किसी की नजर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के चुनावी तारीखों पर थी। लेकिन सभी कयासों को विराम लगाते हुए निर्वाचन आयोग ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है।
उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत अप्रैस से शुरू होगी जो मई महीने के अंतिम हफ्ते तक चलेगी। चुनाव आयोग का कहना है कि निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कई चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के अलावा, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग का कहना है कि साफ सुथरा चुनाव के साथ साथ सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही को ध्यान में रखकर ये फैसला किया गया है।