स्वामी से निपटने के लिए जेटली ने चीन दौरा घटाया
पीएम मोदी से मिलने के लिए मांगा वक़्त
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने खुद पर और अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों पर भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से किए गए हमलों की पृष्ठभूमि में अपना चीन दौरा एक दिन घटाते हुए संक्षिप्त कर दिया और स्वदेश लौट आए। उन्होंने पीएम मोदी से मिलने का वक्त मांगा है।
जेटली का पांच दिवसीय चीन दौरा बीते 24 जून को आरंभ हुआ था और इस दौरे मुख्य मकसद एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के संचालन मंडल की पहली बैठक में शामिल होना था।
वित्त मंत्री जेटली बीती रात स्वदेश लौट आए। उनका चीनी वित्त मंत्री लोउ जिवेई से आज मिलने का कार्यक्रम था लेकिन यह मुलाकात कल ही हो गई। उनके अन्य कार्यक्रमों में राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के प्रमुख शू शाओशी और पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर झोउ शियाओचियान से मुलाकात शामिल थी। यह मुलाकातें आज होनी थीं।
अधिकारियों ने जेटली का चीन दौरा एक दिन घट कर संक्षिप्त किए जाने का कोई कारण नहीं बताया है। पंरतु यह उस समय हुआ है जब मीडिया में खबरें आईं है कि जेटली स्वामी के हमलों से नाखुश हैं जिनके दायरे में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास भी आए हैं। वित्त मंत्री चाहते हैं कि पार्टी स्वामी पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए।
बता दें कि आरबीआई अध्यक्ष रघुराम राजन के दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के ऐलान के बाद से ही स्वामी ने अरुण जेटली पर भी हमला शुरू कर दिया है। आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दासजेटली की ओर ही इशारा करते हुए स्वामी ने एक ट्वीट में लिखा था कि भारतीय नेताओं को विदेशों में भारतीय परिधान ही पहनने चाहिए, विदेशी परिधान में वे वेटर जैसे लगते हैं।