भारतीय फौज के तीनों विंग एक साथ

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद पीओके और बालाकोट में टेरर कैंपों पर कार्रवाई के बााद बीच भारतीय वायु सेना,आर्मी और नौसेना बुधवार को हुई घटना पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इंडियन एयरफोर्स की तरफ से एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने कहा कि बुधवार को हुई घटना के बारे में पाकिस्तान की तरफ से लगातार झूठ बोला गया।

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत है कि पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मिग 21 बाइसन ने मार गिराया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास सिर्फ एफ-16 लड़ाकू विमान हैं। हर विमान का इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर होता है जिसके जरिए हम रियल टाइम में किसी भी विमान की वास्तविक लोकेशन को जान सकते हैं।

इंडियन आर्मी की तरफ से मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से भीमबर, सुंदरबनी में 25 फरवरी का लगातार सीमापार का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान की तरफ से अकारण लगातार गोलीबारी की गई। पाकिस्तान की तरफ से इस कायराना हरकत का जवाब दिया गया। जहां तक पाकिस्तान का मुकाबला करने का सवाल है कि भारतीय फौज किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है।

इंडियन नेवी की तरफ से एडमिरल डी एस गुजराल ने कहा कि भारतीय नौसेना किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार है। हम जमीन पर, जल पर और जल के अंदर किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार हैं। भारतीय फौज के तीनों विंग एक साथ हैं।