विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को किया तलब
नई दिल्ली: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव भरे हालात बने हुए हैं। इन सबके बीच पाकिस्तान के फाइटर प्लेन के बुधवार को एलओसी पार करने की घटना ने बहुत कुछ बदल दिया। भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई हुई और उसने पाकिस्तान के एक विमान F-16 को मार गिराया। हालांकि, इस बीच एक भारतीय पायलट के लापता होने की भी खबर है।
भारत ने भी पुष्टि कर दी है कि उसका एक पायलट लापता है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तानी विमान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के कारण भारत के एक मिग विमान को भी नुकसान पहुंचा। दूसरी ओर पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसके कब्जे में दो भारतीय पायलट हैं।
बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर मंगलवार शाम से जारी गोलीबारी बुधवार सुबह तक जारी रही। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा से सटे जम्मू संभाग के अखनूर, कृष्णा घाटी और नौशहरा में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए लगातार गोलाबारी शुरू कर दी। इससे सीमा पर स्थित गांवों के लोगों में दहशत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से सीमा से सटे लोगों के घरों पर भी मोर्टार और मिसाइल दागे गये हैं।
भारतीय सेना ने भी नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त कर दिया। यही नहीं, भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। इस बीच ताजा स्थिति को देखते हुए देश के तमाम बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।