दूसरा टी20 सात विकेट से जीत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ किया क्लीन स्वीप

बेंगलुरू:विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल (नाबाद 113 रन, 55 गेंद, सात चौके और 9 छक्‍के) के तूफानी शतक की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरा टी20 मैच (2nd T20I) सात विकेट से जीत लिया है. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन का प्रतिष्‍ठापूर्ण स्‍कोर बनाया था लेकिन मैक्‍सवेल की पारी की बदौलत मेहमान टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम कर ली. मैक्‍सवेल ने लगातार दूसरे मैच में जबर्दस्‍त पारी खेलते हुए टीम की जीत को लगभग एकतरफा बना दिया. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.कप्‍तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और ओपनर केएल राहुल की पारियों की बदौलत भारतीय टीम 190 रन बनाने में सफल हो गई. जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी (72 रन, 38 गेंद, दो चौके और छह छक्‍के) खेली, वहीं एमएस धोनी ने 40 और केएल राहुल ने 47 रनों का योगदान टीम को दिया.ग्‍लेन मैक्‍सवेल को मैच और टी20 सीरीज का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. टी20 सीरीज के बाद अब दोनों देश पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे जिसका पहला मैच 2 मार्च को होगा.

जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई पारी की शुरुआत डार्सी शॉर्ट और मार्कस स्‍टोइनिस ने की. विजय शंकर की ओर से फेंके गए पारी के पहले ओवर में दोनों ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने.दूसरा ओवर बुमराह ने फेंका जिसमें 4 रन बने.तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए लाए गए सिद्धार्थ कौल ने मार्कस स्‍टोइनिस (7 रन, 11 गेंद, एक चौका) को बोल्‍ड करके भारत के पहली कामयाबी दिलाई. स्‍टोइनिस की जगह कप्‍तान एरॉन फिंच ने ली. फिंच (8) की नाकामी का दौर बेंगलुरू में भी जारी रहा. वे विजय शंकर की गेंद पर कवर में शिखर धवन को कैच थमा बैठे.पांचवां ओवर बुमराह ने फेंका जिसमें मैक्‍सवेल ने छक्‍का लगाया.5 ओवर के बाद स्‍कोर दो विकेट खोकर 31 रन था. ऑस्‍ट्रेलिया के 50 रन 6.5 ओवर में शॉर्ट के चौके के साथ पूरे हुए. दोनों छोर से स्पिन को आक्रमण में लगाते हुए आठवें ओवर में युजवेंद्र चहल और नौवें ओवर में क्रुणाल पंड्या को गेंदबाजी के लिए लाया गया. चहल के ओवर में 12 और क्रुणाल के ओवर में 11 रन बने. शॉर्ट और मैक्‍सवेल के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी थी और यह जोड़ी भारत के लिए खतरा बन रही थी.10वें ओवर में शॉर्ट को जीवनदान मिला जब पंत ने कवर पॉइंट पर कैच ड्रॉप कर दिया. अगली ही गेंद पर छक्‍का लगाते हुए मैक्‍सवेल ने चहल के जख्‍म पर मानो नमक छिड़का. 10 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर दो विकेट खोकर 87 रन था.

भारत के दोनों स्पिन गेंदबाज इस शॉर्ट-मैक्‍सवेल की जोड़ी को तोड़ने में न सिर्फ नाकाम हो रहे थे बल्कि महंगे भी साबित हो रहे थे. ऐसे समय विजय शंकर को गेंदबाजी पर लाने का कदम सही साबित हुआ. 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर विजय शंकर ने शॉर्ट (40 रन, 28 गेंद, छह चौके) को राहुल से कैच करा दिया. शॉर्ट की जगह पीटर हेंड्सकोंब ने ली.ऑस्‍ट्रेलिया के 100 रन 11.4 ओवर में पूरे हुए.मैक्‍सवेल का अर्धशतक 28 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा.14वें ओवर में चहल को फिर आक्रमण पर लाया गया, उनके ओवर में 8 रन बने. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 3 विकेट पर 131 रन था. शेष पांच ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को 60 रन की जरूरत थी. मैक्‍सवेल के विकेट पर रहने से ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर तेजी से आगे बढ़ रहा था.16वें ओवर में चहल को मैक्‍सवेल ने लगातार दो छक्‍के लगाए. इस ओवर में 16 रन बने. चहल ने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 47 रन लुटाए. चहल के महंगे साबित होने के कारण भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई थीं.ऑस्‍ट्रेलिया के 150 रन 16.2 ओवर में पूरे हुए. 17वें ओवर में बुमराह को भी मैक्‍सवेल ने नहीं बख्‍शा और दो चौके लगा दिए. इस ओवर में 12 रन बने.मैक्‍सवेल का तीसरा टी20 शतक 50 गेंदों पर छह चौकों और आठ छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ. आखिरी ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी. जिसे ऑस्‍ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. मैक्‍सवेल 113 और पीटर हेंड्सकोंब 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय पारी की शुरुआत केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी ने की. पहले दो ओवर में केवल चार रन बने. पारी के तीसरे ओवर में केएल राहुल और शिखर धवन ने जेसन बेहरनडोर्फ को एक-एक चौका लगाया. भारत के लिए अच्‍छे साबित हुए इस ओवर में 12 रन बने.पहले टी20 मैच के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी नाथन कुल्‍टन नाइल को चौथे ओवर में बॉलिंग के लिए लाया गया. ओवर में राहुल के चौके सहित भारत के खाते में 8 रन आए.इसके बाद राहुल तो मानो टॉप गियर में थे. पांचवें ओवर में उन्‍होंने जे. रिचर्डसन को दो छक्‍के जड़ दिए. ओवर में 15 रन बने. पांच ओवर के बाद स्‍कोर 39 रन था.अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए लाए गए पैट कमिंस का स्‍वागत भी राहुल ने दो छक्‍के के साथ किया. भारत के 50 रन 5.5 ओवर में पूरे हुए.तेजी से बैटिंग कर रहे राहुल (47 रन, 26 गेंद, तीन चौके और चार छक्‍के) आखिरकार कुल्‍टर नाइल के शिकार बने, उनका अपर कट बाउंड्री पर रिचर्डसन ने कैच किया.राहुल के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार में कुछ कमी आ गई थी. 10वें ओवर में भारत को शिखर धवन (14) का विकेट गंवाना पड़ा जिन्‍हें बेहरनडोर्फ की गेंद पर मार्कस स्‍टोइनिस ने कैच किया. टीवी अम्‍पायर ने कई रिप्‍ले देखने के बाद यह फैसला गेंदबाज के पक्ष में दिया. 10 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर दो विकेट पर 73 रन था.

अगले ही ओवर में ऋषभ पंत (1) के भी आउट होने से भारतीय पारी मुश्किल में फंस गई. डार्सी शॉर्ट की गेंद पर रिचर्डसन ने लाजवाब कैच लपका और पंत हैरान होकर देखते ही रह गए. क्रीज पर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी थे. पहले टी20 मैच में अपनी धीमी पारी के कारण आलोचना का शिकार बने धोनी ने 13वें ओवर में शॉर्ट को मिडविकेट के ऊपर से छक्‍का जड़ा. इस छक्‍के के साथ ही धोनी ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 छक्‍के पूरे किए. भारत के लिए टी20 में सबसे ज्‍यादा 102 छक्‍के रोहित शर्मा ने जड़े हैं और धोनी इस मामले में चौथे स्‍थान पर हैं. ओवर तेजी से निकल रहे थे, ऐसे में भारतीय बल्‍लेबाजों की कोशिश धीमी रन गति में तेजी लाने की थी.भारत के 100 रन 14.1 ओवर में पूरे हुए.भारत के 100 रन 14.1 ओवर में पूरे हुए. रिचर्डसन के इस ओवर में धोनी ने चौका और कोहली ने छक्‍का लगाते हुए 14 रन बटोरे. 10 से 15 ओवर के बीच भारत ने 40 रन बनाए. 15 ओवर के बाद स्‍कोर तीन विकेट खोकर 113 रन था.16वें ओवर में कोहली ने नाथन कुल्‍टर नाइल को लगातार तीन छक्‍के लगाकर दर्शकों के उत्‍साह को चरम पर पहुंचा दिया. इस ओवर में गेंदबाज ने 22 रन लुटाए.विराट कोहली का अर्धशतक 29 गेंदों पर एक चौके और चार छक्‍के की मदद से पूरा हुआ.कोहली के बाद बारी धोनी की थी, उन्‍होंने पारी के 18वें ओवर में डार्सी शॉर्ट को दो छक्‍के जमा दिए. ओवर में 19 रन बने और भारत इसी ओवर में 150 रन के पार पहुंच गया.कोहली के बाद बारी धोनी की थी, उन्‍होंने पारी के 18वें ओवर में डार्सी शॉर्ट को दो छक्‍के जमा दिए. ओवर में 19 रन बने और भारत इसी ओवर में 150 रन के पार पहुंच गया. भारत का चौथा विकेट एमएस धोनी (40 रन, 23 गेंद, तीन चौके, तीन छक्‍के) के रूप में पारी के आखिरी ओवर में गिरा. धोनी के स्‍थान पर दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिए आए.पारी का 20वां ओवर भी भारत के लिए अच्‍छा रहा, इसमें भारत 18 रन बनाने में सफल रहा. कोहली 38 गेंदों पर 72 और दिनेश कार्तिक तीन गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे.