कैप्टन अमरिंदर का इमरान खान को जवाब, मसूद अज़हर को पकड़ नहीं सकते तो हमें बताएं
नई दिल्ली: मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलवामा हमले पर सफाई दी और अपने आपको निर्दोष साबित करने का दिखावा किया। ऐसे में इमरान खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस को कुछ ही देर बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया है। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि आतंकवादी मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है और इमरान उसे पकड़कर दिखाए। इसके साथ ही इमरान के सबूत देने वाली बात पर कैप्टन ने कहा मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले का भी सबूत दिया गया था।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा- पाकिस्तान के बहावलपुर में ही जैश चीफ मसूद अजहर हैं। वो ISI की मदद से हमले का साजिश रच रहा है। जाओ और उसको वहां से पकडो और अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं हमे बता दीजिए हम ऐसा आपके लिए कर देंगे। और हां, मुंबई के 26/11 हमले के सबूतों का क्या हुआ। जो बोलते हो वो करते दिखाओ।
इमरान ने आज पीसी करते हुए कहा था कि पुलवामा के आंतकी हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। इसके साथ ही इमरान ने कहा कि भारत ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाया है। ऐसे में अगल भारत कोई सैन्य कार्रवाई करेगा तो पाकिस्तान भी जवाब देगा।
इमरान ने उलटा भारत पर ही वार करते हुए कहा कि भारत में चुनाव का साल है और वहां नेता वोट के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा- दुनिया का कौन सा कानून है जो किसी भी शख्स या मुल्क को जज, ज्यूरी और सजा की ताकत देते है। अगर आप पाकिस्तान पर हमला करेंगे तो हम भी पलटवार करेंगे।