महिंद्रा ने लॉन्च की दमदार एसयूवी XUV300, शुरुआती कीमत 7.9 लाख
नई दिल्ली: महिंद्रा की नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 300 आज लॉन्च हो गई है। कार के फीचर्स की जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है, आज इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग हो रही है। इस कार का मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा से है। हालांकि इसके डिजाइन को इफिसेंसी को देखते हुए इसका मुकाबला हुंडई की क्रेटा से भी होगा। इस कार की शुरुआती कीमत 7.9 लाख रुपए है।
ये कीमत कार के पेट्रोल वेरिएंट की है, जबकि कार के डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8,49,000 रुपए है। ये कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की है। महिंद्रा ने इस कार की बुकिंग जनवरी में ही शुरू कर दी थी। इस कार को सैंगयोंग टिवोली पर तैयार किया गया है। हालांकि कार के डिजाइन में टिवोली से मुकाबले कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे इसे चार मीटर के दायरे में लाया जा सके। लंबाई कम होने के साथ नई एक्सयूवी 300 में ज्याजा चौड़ाई और ज्याजा व्हीलबेस मिलता है।
कार में दिए गए फीचर भी इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से इसे आगे रखते हैं। महिंद्रा ने नए एसयूवी में सुरक्षा का ख्याल रखते हुए एयरबैग, एबीएस, फोर व्हील डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसके अतिरिक्त कार में एलईडी टेल लाइट और पावर विंडो का फीचर भी मिलता है4। महिंद्रा एक्सयूवी 300 के टॉप वेरिएंट में फ्रंट कार पार्किंग सेंसर, डुअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन, सनरूफ और सात एयरबैग दिए गए हैं।
कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। वहीं इस कार में आपको 1.5 लीटर के डीजल इंजन का विकल्प भी नहीं मिलता है। यहीं इंजन महिंद्रा की एमयूवी मराजो में भी मौजूद है।