हग डे के दिन कांग्रेस ने शेयर किया मोदी को झप्पी देने वाला राहुल का वीडियो
नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को 'हग डे' के दिन राहुल गांधी का पीएम मोदी को गले लगाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. पिछले साल जुलाई में मानसून सत्र के दौरान संसद में पीएम मोदी को गले लगाते हुए राहुल गांधी का वीडियो कांग्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो के साथ लिखा है, 'आज भाजपा को हमारा सीधा संदेश: गले लगाइए, नफरत मत कीजिए.' 13 घंटे में अभी तक इस वीडियो को करीब 50 हजार लोग देख चुके हैं, वहीं करीब 14 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है.
बता दें, संसद में एनडीए और विपक्ष के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हो रही थी, तभी राहुल गांधी सदन में चलकर पीएम मोदी की कुर्सी तक पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया. राहुल गांधी के इस कदम से कई नेता चौंक गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमेशा निशाना साधते रहने वाले राहुल गांधी अक्सर कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री से नफरत नहीं करते. कुछ सप्ताह पहले राहुल गांधी ने भुवनेश्वर में ने कहा था, 'वह (पीएम मोदी) मुझसे असहमत होंगे, मैं उनसे असहमत हूं और मैं उनसे लड़ाई लडूंगा लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता. मैं उन्हें अपनी राय रखने का मौका देता हूं. वह कांग्रेस पार्टी से नाराज होंगे. मैं वह समझ सकता हूं लेकिन हम उनसे गुस्सा नहीं हैं. हम लोगों से नफरत नहीं करते.'