अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने के खिलाफ लखीमपुर खीरी में जोरदार प्रदर्शन
मुश्ताक अली अंसारी
लखीमपुर खीरी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने से रोकने पर यूपी में आक्रोश प्रदर्शन लखीमपुर खीरी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने से रोके जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के खिलाफ लखीमपुर में जिला अध्यक्ष मोहम्मद कयूम खान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरन एवं पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय पर एकत्र होकर पूरे शहर में जुलूस निकाला और जोरदार प्रदर्शन करते हुए शहर के मेन चौराहे और कलेक्ट्रेट चौराहे को जाम रखा उसके बाद ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम सदर को सौंपा उधर नौजवान कार्यकर्ताओं ने जेल रोड चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी का पुतला फूंका धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष कयूम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकना अघोषित आपातकाल की निशानी है यूपी की सरकार की ईट से ईट बजाने का काम समाजवादी करेंगे उन्होंने कहा, जहां एक तरफ सरकार दलितों अल्पसंख्यक समुदाय का दमन कर रही है वहीं उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है वहीं दूसरी तरफ लोकप्रिय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के कार्यक्रम में जाने से रोका गया है इसके खिलाफ पूरे प्रदेश का समाजवादी नौजवान सड़कों पर है और यदि योगी सरकार ने अपने चाल चरित्र में बदलाव नहीं किया सुधार नहीं किया तो समाजवादी इन सड़कों को लाल करने का काम करेंगे प्रदर्शन में सैकड़ों समाजवादी साथी और क्रांतिकारी नौजवान मौजूद रहे