लखनऊ: यूपी के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने शुक्रवार को कहा कि मुख्‍तार अंसारी को लखनऊ जेल में लाया जाना रुटीन मामला है, इसमें किसी त‍रह की और कोई बात नहीं है। उन्‍होंने कहा कि आखिर मुख्‍तार को आगरा जेल से लाकर जेल में ही तो रखा गया है।
दरअसल बाहुबली विधायक की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय के दिन ही मुख्‍तार को आगरा जेल से लखनऊ जिला जेल लाया गया था। उसी समय से राजनीतिक गलियारों में दोनों मामलों को एक-दूसरे से जोड़कर देखा जा रहा था।
वहीं प्रदेश सरकार ने गुरुवार को एडीजी/आईजी (जेल) डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान को एडीजी (सीबीसीआईडी) बना दिया। इस तबादले को भी मुख्तार अंसारी की जेल शिफ्टिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पूरे प्रकरण से नाराज हैं। हालांकि गुरुवार को एक सवाल के जवाब में मुख्‍यमंत्री ने कहा था कि सपा में कहीं कोई नाराजगी नहीं है।
वहीं मुख्‍तार अंसारी प्रकरण से इतर जेल मंत्री रामूवालिया ने कहा कि मेरा विश्‍वास समाजसेवा की राजनीति में है। इस मौके पर उन्‍होंने कुछ पीड़ितों की मदद करने के बारे में जानकारी भी दी।