केन्द्र सरकार ने आतंकवादियों एवं नक्सलियों का मनोबल तोड़ा: सुधांशु त्रिवेदी
लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर में आयोजित लखनऊ
महानगर, लखनऊ जिला, रायबरेली, उन्नाव के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को
सम्बोधित करते हुये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा
कि चाहे जम्मू कश्मीर का आतंकवाद हो चाहे दन्तेवाड़ा जैसे जिलों मं
नक्सलियों का गढ़ हो हर जगह वर्तमान सरकार ने आतंकवादियों एवं नक्सलियों
का मनोबल तोड़ा है। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को करारा जवाब दिया जा
रहा है उन्हें भारतीय सीमा में पहुंचते ही मार गिराया जा रहा है, और
दन्तेवाड़ा जो नक्सलियों का गढ़ हैं वहां प्रधानमंत्री की सभा एवं
दन्तेवाड़ा जिले के ही चिन्तागुआ जिसको नक्सलियों का केन्द्र माना जाता
है, वहां पर आपके सांसद एवं गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह सभा करके
आये हैं यह कोई छोटी-मोटी घटना नही है यह नक्सलियों का मनोबल तोड़ने की
बहुत बड़ी घटना है और अब देश में नक्सलियों की लगभग कमर टूट चुकी है यह सब
इस वर्तमान सरकार के कठिन निर्णय लेने की क्षमता के कारण सम्भव हो पाया
है। बहुत ऐसी बाते हैं जिन्हें पूर्ववर्ती सरकारों ने नही सोचा लेकिन
वर्तमान भारत सरकार ने कर दिखाया है जैसे कि भारतवर्ष में वर्ष के 12
महीनों में से 11 महीने सूर्यदेव का प्रताप बना रहता है शौर्य ऊर्जा को
बढ़ावा देकर पहले की अपेक्षा 11-12 गुना सोलर उत्पादन मंे बढ़ोत्तरी की है
और यही नही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शौर्य ऊर्जा उत्पादन गठबंधन में अपनी
जिम्मेदारी दर्ज की है इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार,
बंगाल, असम में नदियों के पाट काफी चैड़े है इसमें जल परिवहन के बारे में
पहले की सरकारों ने क्यों नही सोचा जबकि जल परिवहन की लागत 1@10 आती है
लेकिन हमारी सरकारों ने इस विषय में कार्य करना प्रारम्भ कर दिया और इसकी
शुरूआत बनारस से कर दी है। विदेश नीति में भी वर्तमान सरकार ने भारत का
झण्डा बुलंद कर रखा है, तथा बुनियादी समस्याओं बिजली, सड़क, पानी, आवास
शौचायलय का रिकार्ड निर्माण कर जनता को राहत देने का काम हमारी सरकार
केन्द्र और प्रदेश की सरकारें कर रही है। जो कार्य 55 सालों में नही हुये
वह 55 माह में मोदी जी ने कर दिखाया इसलिये मोदी जी को 2019 में पुनः आना
चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं अवध
क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने सम्बोधित किया।