सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी नैतिक जीत: मंमता
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संविधान बचाओं धरना तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद धरने पर बैठीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ये हमारी नैतिक जीत है। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है। हम कोर्ट की इज्जत करते हैं और उसके आदेश का पालन करेंगे।
बता दें कि अब सीबीआई की अर्जी पर 20 फरवरी को सुनवाई होगी। राजीव कुमार के खिलाफ कोट् ने अवमानना का नोटिस जारी कर दिया है। जिसका जवाब 18 फरवरी तक जमा करना होगा। वहीं डीजीपी पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी को सुनवाई को दौरान पेश होना होगा।