फडणवीस का शिवसेना पर पलटवार, बीजेपी नहीं है लाचार
नई दिल्ली: चुनावी फिजां में नेताओं के बयान अलग अलग अंदाज में तैर रहे हैं। कुछ बयान जबरदस्त धमाका करते हैं तो कुछ बयान सुतली बम की तरह फुस्स हो जाते हैं। इन सबके बीच शिवसेना नेताओं के बयानों को कौन भूल सकता है। शिवसेनास महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की हिस्सा है, केंद्र में भी एनडीए सरकार में हिस्सा है। लेकिन शिवसेना नेताओं का बयान विपक्षी दलों की तरह होता है। हाल ही में शिवसेना की तरफ ये बयान आया है जिसमें कहा गया है कि हम गठबंधन में बड़े भाई की तरह थे और बड़े भाई की तरह ही पेश आएंगे।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी लाचार नहीं है। ये बात सच है कि हम शिवसेना के साथ गठबंधन चाहते हैं। लेकिन वो किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि देश के विकास के लिए। हम नहीं चाहते हैं कि सत्ता उन लोगों के हाथों में जाए जिन लोगों ने देश को लूटा है। शिवसेना के साथ हम गठबंधन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन हम लाचार नहीं हैं। बीजेपी वो पार्टी है जिसने 2 से लेकर 200 तक के सफर को देखा है।
शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्ख रिश्ते सबके सामने है। समय समय पर शिवसेना, बीजेपी, केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती रही है। प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने के बाद सामना में लेख छपा था कि इसमें शक नहीं है कि प्रियंका गांधी तुरुप का पत्ता नहीं साबित नहीं होंगी। इसके साथ साथ शिवसेना, राम मंदिर और खातों में 15 लाख रुपये के मुद्दे पर बीजेपी का माखौल उड़ाती रही है।