ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 202* रन की पारी खेलकर धमाका कर दिया। उनके साथ शेन डाउरिच, केमार रोच और रोस्टन चेज ने टीम की इंग्लैंड के खिलाफ 381 रन के अंतर से जीत हासिल करने में अहम भूमिक अदा की। इन सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का असर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नजर आया। होल्डर 45 साल लंबे अंतराल के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बनने वाले पहले कैरेबियाई खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि सर गैरी सोबर्स ने हासिल की थी। सोबर्स साल 1974 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बतौर ऑलराउंडर टॉप पर पहुंचे थे।

होल्डर ने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 229 गेंदों पर नाबाद 202 रन की पारी खेलकर हासिल की। उन्होंने दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़कर सर डान बैडमैन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। इसके अलावा वो आठवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम(257*) और इम्तियाज अहमद (209) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। होल्डर ने मैच में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान शेन डाउरिच(116) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए नाबाद 295 रन की साझेदारी की।

ऑलराउंडर की सूची में होल्डर ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रवींद्र जडेजा को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा बल्लेबाजों की रैंकिंग में वो 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 25 स्थान की छलांग लगाई है। वहीं डाउरिच अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 47 पर पहुंच गए हैं। शिमरोन हेटमायर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में कैमार रोच पांच स्थान की छलांग के साथ 20वें और रोस्टन चेज 14 स्थान की छलांग के साथ 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।