नई दिल्ली: भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मैं इस देश के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं। प्रणब दा ने आगे कहा कि मैं हमेशा कहता हूं और एक बार और दोहराता हूं कि मैने जितना इस देश को दिया है उससे कई गुना ज्यादा इस देश ने मुझे दिया है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आगे कहा कि मैं पूरी विनम्रता के साथ इस सम्मान को स्वीकार करता हूं। मैंने इस बारे में राष्ट्रपति से बात करके कृतज्ञता व्यक्त की है।

आपको बता दें कि सरकार ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार-गायक भूपेन हजारिका और आरएसएस से जुड़े नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' प्रदान करने की घोषणा की थी।