उड़ीसा के किसानों को मूर्ख बना रहे हैं मोदी और पटनायक
ओडिसा में राहुल ने खेला किसान कार्ड, 10 दिन में क़र्ज़ माफ़ करने का किया वादा
भुवनेश्वर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओडिशा में एक चुनावी रैली की और इस दौरान उन्होने भाजपा के साथ-साथ राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर रिमोट से नियंत्रण रखते हैं। नरेंद्र मोदी और ओडिशा में उनके कनिष्ठ सहयोगी (नवीन पटनायक) किसानों को मूर्ख बना रहे हैं और अपने उद्योगपति मित्रों को उपहार दे रहे हैं।'
राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार कई दौरे के बाद राहुल गांधी ने अपनी इस पहली रैली में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों को आपस में बाट रही है। यही नहीं राफेल मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इस डील में करोड़ों का घोटाला हुआ है।
किसानों की कर्जमाफी (Loan Waiver) का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैं ओडिशा की जनता और किसानों को कहना चाहता हूं कि आप घबराइए मत दो तीन महीने हैं और मेरी बात आप गौर से सुन लीजिए। जैसे ही यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी आप 10 तक गिनना… 11 नहीं 10.. 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10… 10 दिन के अंदर ओडिशा के किसानों का कर्जा माफ करके कांग्रेस पार्टी दे देगी।'
आपको बता दें कि इस साल ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। भुवनेश्वर के टोमांडो स्टेडियम में ‘परिवर्तन संकल्प समावेश’ रैली को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी ने बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष का यह दौरा राज्य में पार्टी कैडर को एकजुट करने के लिए महत्वपूर्ण है, जहां पार्टी के दो विधायकों सहित कई वरिष्ठ नेता हाल में कांग्रेस छोड़ चुके हैं।