पीएम मोदी वाराणसी से ही लड़ेंगे अगला लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी से ही मैदान में उतरेंगे। पिछले कई महीनों से पीएम मोदी के ओडिशा से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे।
लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम मोदी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था इनमे से एक गुजरात की वडोदरा सीट थी और दूसरी उत्तर प्रदेश की वाराणसी। लेकिन जीतने के बाद पीम मोदी ने गुजरात की वडोदरा सीट को छोड़ दिया था।
लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 3.37 लाख वोट से हराया था। 2014में पीम मोदी को कुल 5,16,593 लाख वोट मिले थे।