नई दिल्ली: आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद सीबीआई (CBI) के नए निदेशक की नियुक्ति के लिए उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति की बैठक 24 जनवरी को होने की संभावना है। यह जानकारी आज न्यूज एजेंसी भाषा को सूत्रों ने दी। समिति के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं और इसमें भारत के प्रधान न्यायाधीश और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सदस्य हैं।

सूत्रों के अनुसार सरकार ने पहले 21 जनवरी की बैठक प्रस्तावित की थी जबकि खड़गे चाहते थे कि बैठक 24 या 25 जनवरी को हो। परस्पर विचार-विमर्श के बाद सीबीआई के नये निदेशक की नियुक्ति के लिए सरकार ने बैठक की तारीख 24 जनवरी तय की। आलोक वर्मा को इस पद से हटाए जाने और उन्हें अग्निशमन सेवाओं का महानिदेशक बनाए जाने के बाद से सीबीआई निदेशक का पद खाली है।

आईपीएस अधिकारी एम. नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेश बनाया गया है। सीबीआई के निदेशक पद पर नियमित नियुक्ति नहीं करने के लिए कांग्रेस प्रधानमंत्री पर प्रहार करती रही है।

खड़गे ने सीबीआई के नियमित निदेशक की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द बैठक बुलाने की मांग की थी।