ज्वाला गुट्टा ने अनुपम खेर को घेरा, पूछा -क्या पद्मावत के समय दीपिका पादुकोण का समर्थन किया था?
नई दिल्ली: भारतीय स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे समय-समय पर राजनीति को लेकर अपनी राय सामने रखती रही हैं. ज्वाला गुट्टा बड़े बड़े खिलाड़ियों से लेकर सत्ताधारी पार्टियों तक से भी सवाल जवाब करती रहती हैं. हाल ही में ज्वाला अपने ताजे ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने अनुपम खेर से सवाल किया है. अनुपम इन दिनों उनकी आने वाले फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद विवादित चर्चाओं में हैं.
दरअसल पिछले सप्ताह ही अनुपम खेर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में चर्चित हो गया जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह. जिनके कार्यकाल पर फिल्म बनी है, की पार्टी कांग्रेस पार्टी ने भी फिल्म को लेकर आपत्तियां दर्ज करना शुरू कर दिया. फिल्म संजय बारू कि किताब पर आधारित हैं जो मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान उनका मीडिया सलाहकार रहे थे. इस फिल्म में बारू की भूमिका एक्टर अक्षय खन्ना ने निभाई है. वहीं मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर निभा रहे हैं. अनुपम खेर को भाजपा का बड़ा समर्थक माना जाता है, उन्होंने फिल्म का बचाव करते हुए कहा भी है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के लिहाज से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.
फिल्म के विवाद पर ज्वाला गुट्टा ने अनुपम खेर को टैग करते हुए अपने ट्वीट में सवाल किया किया, “जब पदमावत के समय दीपिका पादुकोण को मंत्री धमकी दे रहे थे, …. मैं सिर्फ यह जानना चाहती हूं कि क्या अनुपम खेर ने उनकी आलोचना की थी.. मैं जानने की कोशिश कर रही हूं मुझे कुछ नहीं मिला…कृपया तथ्य जानने में मेरी मदद करें.”
ज्वाला के ट्वीट पर उन्हें कई जवाब मिले कई फैंस ने अनुपम के उस ट्वीट को भी दिखाया जिसमें वे पदमावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर गुंडों द्वारा हमला किए जाने की आलोचना की थी. फैंस ने जब अनुपम का बचाव किया, तब ज्वाला ने एक रिप्लाई किया कि अनुपम ने विरोध नहीं किया था. जब राज्य सरकार ने फिल्म पर बैन लगाया था तब कुछ नहीं कहा. उन्होंने केवल गुंडों की आलोचना की थी, धमकी देने वाले नेताओं की नहीं.
ज्वाला ने उस खबर को भी ट्वीट किया जिसमें हरियाणा बीजेपी लीडर दीपिका पादुकोण का सिर लाने वाले को दस करोड़ रुपये देने की बात कर रहे हैं.
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है. जिसका ट्रेलर गुरुवार (27 दिसंबर) को रिलीज किया गया है. वहीं जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ पूरे राजनीति जगत में फिल्म के ट्रेलर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जहां एक ओर कांग्रेस फिल्म पर भाजपा का प्रभाव बता रही है, वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है. कई बीजेपी दिग्गजों ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए कांग्रेस के खिलाफ हमला शुरू कर दिया था.