मेरी तरह खिलाड़ी थे बजरंगबली: चेतन चौहान
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को दलित जाति का बताने के बाद शुरू हुआ बयानबाजी का दौर आज भी जारी है. अब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने हनुमान जी को खिलाड़ी बता दिया है. चेतन चौहान ने कहा, 'हनुमान जी कुश्ती लड़ते थे वो खिलाड़ी थे उनकी कोई जाति नहीं थी, वो खिलाड़ी थे और मैं भी खिलाड़ी हूं.'
चेतन चौहान ने अमरोहा में पत्रकरों के सवालो का जवाब देते हुए हनुमान जी पर ये टिपप्णी की. बता दें कि ये सारा विवाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान से शुरू हुआ था जिसमें उन्होंने में हनुमान जी को दलित बताया था. मुख्यमंत्री ने कहा था, ''बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिर वासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं.''
इससे पहले बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब हनुमान जी को मुसलमान बता चुके हैं. नवाब ने कहा, ''हनुमान जी मुसलमान थे. हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं – रहमान, रमज़ान, फरमान, ज़ीशान, कुर्बान – जितने भी नाम रखे जाते है, वे करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं.' बुक्कल नवाब ने कहा, करीब 100 नाम ऐसे हैं, जो हनुमानजी पर ही आधारित हैं. हिंदू भाई हनुमान जी नाम रख लेंगें, लेकिन सुल्तान नहीं मिलेगा, अरमान, रहमान, रमजान नहीं रख सकते.''