लखनऊ बनेगा एनआरआई फ़ैमिली की शाही शादी का गवाह
**हाई प्रोफ़ाइल शाही-शादी की रस्मों का आग़ाज़, 'हया' को लगा उबटन।
लखनऊ : नवाबों का शहर लखनऊ 25 दिसंबर को एक हाई प्रोफ़ाइल शाही-शादी का उस वक़्त गवाह बनेगा जब 'हया' और 'मारवान' ज़िंदगी भर के लिए एक दूसरे के बंधन में बंध जाएंगे|
'हया' श्री अनवर वारसी की छोटी बेटी हैं जो एक एनआरआई और दुबई के बहुत बड़े बिज़नसमैन हैं जबकि 'मारवान' का ताल्लुक अफ़ग़ानिस्तान से है और उनके वालिद हाजी शाह मोहम्मद पीरज़ादा भी दुबई के एक बहुत बड़े बिज़नसमैन हैं |
इस हाइ प्रोफ़ाइल शाही शादी की रस्मों का आग़ाज़ आज आर्नेट कोर्डियल ग्लोरी जिसे शाही शादियों के लिए जाना जाता है माँझे की रस्म के साथ हुआ |
हल्दी और उबटन की इस रवायती रस्म में रूस, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान, दुबई, जर्मनी के अलावा कई मुल्कों की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की |
माँझे की इस रस्म के मौके पर मुल्क के मशहूर बिज़नसमैन श्री राशिद मिर्ज़ा, दिल्ली पब्लिक स्कूल की निदेशिका श्रीमती फिरदौस और लखनऊ युनिवेर्सिटी की प्रोफेसर और सोशल वर्कर श्रीमती निशी पाण्डेय समेत शहर की मशहूर हस्तियों ने 'हया' को नेक तमन्नाएं पेश कीं|