शपथ लेते ही दो घंटे के अंदर ही भूपेश बघेल ने किसानों का कर्ज किया माफ
रायपुर: भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनते ही कांग्रेस के चुनावी वादे पर अमल करना शुरू कर दिया है. भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री का शपथ लेने के दो घंटे में ही किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए. कर्ज माफी का मौजूदा और बैंकों की सूची में शामिल डिफाल्टर किसानों को भी फायदा होगा. 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद 13 दिसंबर को ही अधिकारियों ने किसानों का कर्ज माफी से जुड़ी कवायद शुरू कर दी थी.
कर्ज माफी की फाइल पर साइन करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा— 'भूपेश बघेल ने कहा कि हमने वादे के मुताबिक किसानों की कर्ज माफी और किसानों का धान 25 सौ रुपये प्रति क्वींटल के मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा झीरम कांड में एसआईटी गठन का फैसला लिया गया है. पहली कैबिनेट में ये तीन फैसले लिए गए है. 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों के कर्ज माफ किया जाएगा. इसमें करीब 61 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे. किसानों द्वारा सोसायटियों से लिए कर्ज माफ किए जाएंगे, लेकिन प्राइवेट बैंक से लिए कर्ज के लिए कमेटी गठित की जाएगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इसपर आगे निर्णय लिया जाएगा.''