भारत हॉकी विश्व कप से बाहर
नीदरलैंड ने 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
भुबनेश्वर: नीदरलैंड्स ने हॉकी वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में गुरुवार को भारत को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। नीदरलैंड्स का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत के लिए इस मैच में एकमात्र गोल आकाशदीप सिंह ने 12वें मिनट में किया। वहीं, नीदरलैंड्स की ओर से थिरी ब्रिंकमैन (15वें मिनट) और वेन डेर वीरडन मिंक (50वें मिनट) में गोल दागे।
वर्ल्ड रैंकिंग में नीदरलैंड से एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर काबिज भारत ने पूल-सी में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के बाद शीर्ष पर रहकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी। वहीं नीदरलैंड्स ने पूल-डी में दूसरे स्थान पर रहकर क्रॉस ओवर खेला और कनाडा को पांच गोल से रौंदकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा था।
टूर्नामेंट में 1971 से अब तक भारत सिर्फ एक बार 1975 में खिताब जीत सका है और उसके बाद से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1994 में रहा जब टीम पांचवें स्थान पर रही थी। वहीं टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक पिछली उपविजेता नीदरलैंड ने तीन बार (1973, 1990, 1998) में खिताब जीता है।