पीएम मोदी ने हार स्वीकारी, हार-जीत को बताया जीवन का हिस्सा
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हार और जीत जीवन का अहम हिस्सा हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह हार स्वीकार करते हैं. मंगलवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार का समान करना पड़ा. जबकि मध्यप्रदेश में भी बीजेपी का सरकार बनना मुश्किल दिख रहा है.
मंगलवार रात पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान मेहनत करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कहा, ''विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार ने रात-दिन जम कर मेहनत की. मैं उनकी मेहनत को सलाम करता हूं. जीत और हार जीवन का अहम हिस्सा है. इन चुनाव के नतीजों के बाद हम देश की विकास लिए और ज़्यादा मेहनत करेंगे.''
ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस, केसीआर और मिजोरम में एमएनएफ को भी बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ''हम विनम्रता से हार स्वीकार करते हैं.''