राजस्थान: सड़क किनारे लावारिस बैलेट यूनिट मिलने के मामले में दो अधिकारी सस्पेंड
नई दिल्ली: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटो पर शुक्रवार को मतदान समाप्त हो गया है। इसी दिन बाराँ जिले में किशनगंज के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़क किनारे लावारिस अवस्था में ईवीएम मिलने से हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ईवीएम को अपने कब्जे में लिया है। इसके बाद पुलिस ने ईवीएम को सुरक्षित कमरे में रख दिया है। लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
मालूम हो की शुक्रवार को राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद ईवीएम को सील कर दिया गया था। लेकिन लावारिस हालत बारां जिले के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में लावारिश अवस्था में मिली से छेड़खानी की कोई खबर नहीं है।
सड़क पर ईवीएम की सूचना मिलने के बाद शाहबाद थाना अधिकारी नारायण राम मौके पर पहुंचे और ईवीएम को कब्जे में लिया।