पंजाब HC से भी उड़ता पंजाब को मिला ग्रीन सिग्नल
नई दिल्ली। फिल्म उड़ता पंजाब के रिलीज में आने वाली सभी अड़चनें अब दूर हो चुकी हैं। पहले तो सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। अब फिल्म के पंजाब में रिलीज ना होने देने की याचिका भी खारिज हो गई है।
पंजाब हाईकोर्ट ने पंजाब में फिल्म के बैन करने की याचिका को खारिज कर दिया है। अब फिल्म बिना किसी अड़चन के कोर्ट के फैसले के मुताबिक सिर्फ एक कट के साथ पंजाब के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा पंजाब महिला आयोग की तरफ से भी कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि फिल्म में पंजाब की महिलाओं की गलत छवि को पेश किया गया है इसलिए इस पर रोतक लगनी चाहिए लेकिन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दोनों ही याचिका को खारिज कर दिया है।
फिल्म निर्माताओं के वकील संजय कौशल के मुताबिक कोर्ट द्वारा सभी चीजें सही पाए जाने के बाद फिल्म को हरी झंडी मिली है। उन्होंने कहा कि फिल्म में ऐसी कोई भी चीज नहीं दिखाई गयी है जो पंजाब की छवि को बिगाड़ती हो। यह फिल्म ड्रग्स को प्रचार नहीं करती है। ड्रग्स की समस्या किसी भी राज्य में हो सकती है।