भाजपा राज्यपाल को कल सौंपेगी कैराना प्रकरण रिपोर्ट : केशव मौर्य
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के चार क्षेत्रों में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों में भाग लेगें। 27 जून को अवध क्षेत्र का बाराबंकी में, 30 जून को पश्चिम क्षेत्र का मेरठ में, 01 जुलाई को गोरखपुर क्षेत्र का बस्ती में, 02 जुलाई को काशी क्षेत्र का जौनपुर में, बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों में प्रतिनिधि के रूप मे क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक एवं जिलाध्यक्ष तथा अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, मेयर, पूर्व मेयर भाग लेगें। प्रदेश अध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में 18 हजार प्रतिनिधियों ने तथा ब्रज क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में 20 हजार प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों का प्रदेश स्तर पर समन्यव जीपीएस राठौर और अनूप गुप्ता कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कैराना की घटना को लेकर भाजपा का जांच दल पार्टी के नेता विधानमण्डल दल सुरेश खन्ना के नेतृत्व में कल (15 जून 2016) कैराना गया। जांच दल में श्री खन्ना के अलावा विधानमण्डल दल के सचेतक डा0 राधामोहन दास अग्रवाल, सांसद बागपत डा0 सतपाल सिंह, सांसद सहारनपुर राघव लखन पाल शर्मा, सांसद बुलन्दशहर डा0 भोला सिंह, सांसद अलीगढ सतीश गौतम, सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप, उ0प्र0 के पूर्व डीजीपी बृजलाल शामिल थे। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को आज सायं प्रेषित की। जांच दल की रिपोर्ट को कल राज्यपाल को सौंपी जायेगी।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 9-10 जुलाई 2016 को मुरादाबाद में होगी। प्रदेश कार्यसमिति बैठक में नई टीम ही भाग लेगी। जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग 15 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किये जायेंगेे।