एक नए राजनीतिक गठबंधन ‘हम लोग’ का जन्म
यूपी विधानसभा की 403 सीटों पर उतारेगा उम्मीदवार
lucknow: उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम शुरू हो गया है, साथ ही शुरू हो गया है नयी पार्टियों का गठन| राजधानी में अाज हम लोग मोर्चा के नाम से एक नए राजनैतिक पार्टियों का गठबंधन हुअा| मोर्चे के अध्यक्ष चन्द्र भूषण पाण्डेय के अनुसार यह गठबंधन विधान सभा 2017 की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है l
चन्द्र भूषण पाण्डेय ने अाज एक प्रेस वार्ता में इस गठबंधन की जानकारी देते ह्यू कहा कि ‘बांटो और राज करो’ की राजनीति ख़त्म करके ‘एक हो सेवा करो’ के उद्देश्य को लेकर उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ा जाएगा और उत्तर प्रदेश को लूट मुक्त और तरक्की युक्त बनाया जाएगा l
चन्द्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि मोर्चा आगामी 18 जून को महापुरुष सम्मान यात्रा का आयोजन कर रहा है जिसमें सभी महापुरुषों की लखनऊ स्थित मूर्तियों को माला पहनाकार सम्मान किया जाएगा l यह यात्रा पूर्वाह्न 11 बजे शहीद स्मारक काकोरी से आरम्भ होकर अपराह्न 5 बजे लखनऊ के गोमतीनगर स्थित अम्बेडकर स्मारक पर संपन्न होगी l
मोर्चे के घटक दल गांधीयन पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं० जी० पी० जायसवाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में लखनऊ प्रशासन से अनुमति माँगी गयी थी लेकिन लगता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार सत्ता खिसकने की संभावना से इतना परेशान है कि खुद तो महापुरुषों का समान करना भूल ही गयी है और मोर्चे द्वारा सम्मान हेतु इजाजत मांगे जाने पर अनुमति नहीं दी गयी है l फलस्वरुप मोर्चे को महापुरुषों के समान की अनुमति के लिए भी उच्च न्यायालय में याचिका दायर करनी पड़ी है जिस पर आज आदेश हुआ है कि प्रशासन इस सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लेकर मोर्चे को सूचित करे l
प्रेसवार्ता को घटक दलों की तरफ से गांधीयन पीपुल्स पार्टी के भानु प्रसाद द्विवेदी और आमोद राठौर,लोक शक्ति पार्टी के ई० संजय शर्मा, भागीदारी क्रांति दल के अब्दुल्ला सिद्दीकी आदि ने भी संबोधित किया l