नई दिल्ली: पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बढ़ते विवाद पर कहा है कि वो विवाद को खुद सुलझा लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कैप्टन कहने पर सिद्धू पंजाब के अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए थे। कैबिनेट में उनके साथ उनका इस्तीफा मांग रहे हैं। अब इस विवाद पर उन्होंने कहा है कि वो अमरिंदर सिंह की इज्जत करते हैं, मामले को सुलझा लेंगे।

राजस्थान में चुनाव प्रचार में जुट सिद्धू ने झालावाड़ा में कहा, 'आप गंदे कपड़े सबके सामने नहीं धोते। वह (कैप्टन अमरिंदर सिंह) एक पिता समान हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं, मैं उनका सम्मान करता हूं, मैं इसे स्वयं हल कर लूंगा।'

दरअसल, पाकिस्तान दौरे से विवाद में आए सिद्धू ने कहा था, 'मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं। उन्होंने जहां जरूरत लगी, मुझे हर जगह भेजा।' जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान जाने के लेकर अपने कैप्टन की सलाह क्यों नहीं मानी, तो उन्होंने कहा, 'आप किस कैप्टन की बात कर रहे हैं। ओह, कैप्टन अमरिंदर सिंह। वे आर्मी कैप्टन हैं। मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं। कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं।'

उनके इस बयान से ही पंजाब में उनकी मुश्किलें बढ़ने लगीं। सरकार के कई मंत्रियों ने इसके लिए सिद्धू की निंदा की। 4 मंत्रियों ने सामने आकर कहा कि सिद्धू की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और अवांछित थी। यहां तक की उनसे इस्तीफे के लिए भी कहा गया।