बांग्लादेश ने पहली बार हासिल की पारी की जी
दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 184 रनों से हराया
ढाका: महमुदुल्लाह (136) की बल्लेबाजी और मेहदी हसन (7/58) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 2 दिसंबर को दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 184 रनों से हरा दिया। शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।
इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत मिली है। उसने टेस्ट के इतिहास में पहली बार किसी टीम को पारी के अंतर से हराया है। इतनी बड़ी जीत बांग्लादेश को अभी तक हासिल नहीं हुई थी। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। महमुदुल्ला की शतकीय पारी के साथ-साथ कप्तान शाकिब अल-हसन (80) और शादमान इस्लाम (76) के शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 508 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकान, कीमार रौच, देवेंद्र बिशू और कप्तान क्रेग ब्राथवेट ने दो -दो विकेट लिए, वहीं शेमरोन लेविस और रोस्टन चेस को एक सफलता मिली। इसके बाद बांग्लादेश ने मेहदी के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज की पहली पारी 111 रनों पर ही समेट दी। मेहमान टीम के लिए शिमरोन हेटमेर ने सबसे अधिक 39 रन बनाए और शेन डोरिक ने 37 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई बी बल्लेबाज दहाई से आगे नहीं बढ़ पाया।
बांग्लादेश ने इसके बाद वेस्टइंडीज को फॉलोआन दिया। इसमें भी मेहदी (5/59) के बेहतरीन प्रदर्शन से मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को 213 के स्कोर पर लपेट दिया। वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन ने सबसे अधिक 93 रन बनाए। रौच ने 37 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सका।
बांग्लादेश के लिए मेहदी के अलावा, ताइजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। शाकिब और नईम हसन को एक-एक सफलता मिली। शाकिब ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे। मेहदी को प्लेयर ऑफ द मैच और शाकिब को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।