जस्टिस गिरधर मालवीय को मिली BHU कुलाधिपति की ज़िम्मेदारी
वाराणसी: भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय बीएचयू के कुलाधिपति बन गए है। काशी हिन्दू विश्विद्यालय के चांसलर के चयन को लेकर बीएचयू कोर्ट की बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू हो गई। विभिन्न राज्यों के 40 सदस्य इस कोर्ट के सदस्य के रूप में शामिल रहे। कार्यकारिणी परिषद के आठ सदस्य बैठक में शामिल हुए।
बीएचयू के नए कुलाधिपति गिरधर मालवीय बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र हैं। वर्ष 1988 से 1998 तक हाईकोर्ट में बतौर जज कार्यरत रहे जस्टिस गिरधर मालवीय ने गंगा के निर्मलीकरण के भी चर्चित आदेश दिया और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कराई थी। इसके अतिरिक्त भी वह सामाजिक सरोकारों से लंबे समय से जुडे़ रहे हैं।