GST पर कांग्रेस ने दिए नरमी के संकेत
नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि अगर कांग्रेस तथा कुछ अन्य दलों की चिंताओं पर संसद के मानसून सत्र से पहले गौर किया जाता है तो वह लंबे समय से अटके जीएसटी विधेयक को पारित कराने के पक्ष में है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि अगर सरकार उसके तथा कुछ अन्य दलों द्वारा मांगे गये संशोधनों पर सहमत होती है तो पार्टी इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहती।
उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार संशोधन की मांग करने वाले कांग्रेस तथा अन्य दलों को संतुष्ट करती है तो कोई समस्या नहीं है। इस बारे में अभी बोलना जल्दबाजी होगा क्योंकि मानसून सत्र में अभी डेढ़ महीने का वक्त है।’