मोदी जी की घबराहट नफरत में बदल रही है: राहुल
सागर: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर राहुल गांधी सागर में आज मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर बरसे | राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के दिल में घबराहट है और वही घबराहट नफ़रत में बदल रही है, मोदी जी की सरकार में मध्य प्रदेश के युवा का पैसा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या की जेब में जाता है। लेकिन कांग्रेस की सरकार में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी का पैसा मध्य प्रदेश के युवा की जेब में आयेगा| उन्होंने कहा , व्यापम घोटाले की सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि व्यापम ने मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य चोरी किया है | छोटे दुकानदारों ने बीजेपी को पूरी मदद की, मोदी जी ने उनको कहा कि कालेधन की लड़ाई है, लाईन में खड़े हो जाओ। नरेन्द्र मोदी भाषण में कहते हैं छोटे दुकानदार चोर हैं
शिवराज चौहान पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, शिवराज सरकार का तवा खराब हो गया है और अब इस पर रोटी नहीं पकती तो अब मध्य प्रदेश की जनता की ये भावना है कि हाथ से पुराने तवे को उठाकर फेंकना है और नया तवा लाना है| मैंने जब गलती से पनामा पेपर में शिवराज चौहान जी के बेटे का नाम लिया तो तुरंत मानहानि का मामला दर्ज करा दिया। लेकिन जब व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग में उनका नाम लिया तब मानहानि का मामला क्यों नहीं दर्ज कराया?
राहुल ने कह, मंदसौर के किसानों पर जब गोलियां बरसाई जा रही थी, तब राहुल गाँधी जी ने उनका दर्द समझा लेकिन, मोदी जी ने उनकी सुध लेने की जरूरत भी नहीं समझी। आज उन्हीं किसानों और उनके परिजनों से वोट मांगने किस मुँह से जा रहे हैं? मध्य प्रदेश ने अब मन बना लिया है कि शिवराज चौहान जी की सरकार गयी और कुछ ही महीने में 56 इंच वाले चौकीदार की सरकार भी जाने वाली है|
राहुल गाँधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने भाषण में गलत शब्द का प्रयोग करेंगे, झूठ बोलेंगे नफ़रत भरी बात करेंगे। क्योंकि मोदी जी जानते हैं कि जो भरोसा जनता ने मोदी जी पर किया था वो टूट गया है| साढ़े चार साल पहले मोदी जी जहां भी जाते थे 15 लाख, 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को सही दाम और प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाने की बात करते थे। अब उनके भाषण सुनो तो न रोजगार, न सही दाम की बात होती है। 15 लाख की बात तो छोड़ दो. किसानों के लिये नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स और बीजेपी के मित्रों के लिये कर्जा माफी। ये नहीं चलने वाला है। कांग्रेस की सरकार 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेगी