जातिसूचक टिप्पणी पर सीपी जोशी को मिला चुनाव आयोग का नोटिस
जयपुर: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सीपी जोशी के खिलाफ नोटिस जारी कर उनसे रविवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है. ध्यान हो कि राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीपी जोशी ने पीएम मोदी और की जाति को लेकर बयान दिया था. चुनाव आयोग ने इसी मामले का संज्ञान लेते हुए सीपी जोशी को नोटिस दिया है. सीपी जोशी ने पीएम मोदी और उमा भारती सहित कईयों की जातियों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. नाथद्वारा में जोशी एक रैली में उन्होंने कहा था कि धर्म के बारे में कोई जानता है तो पंडित जानते हैं लेकिन PM मोदी, उमा भारती, साध्वी ऋतंबरा जैसे नेता हिंदू धर्म की बात करते हैं.
वे कहते हैं कि एक कांग्रेसी हिंदू नहीं हो सकता, उन्हें सर्टिफिकेट देने की अथॉरिटी किसने दी? क्या उन्होंने कोई यूनिवर्सिटी खोल रखी है? धर्म के बारे में कोई जानता है तो केवल पंडित जानते हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उमा भारती एक लोधी हैं और वह हिंदू धर्म के बारे में बात करती हैं, मोदी जी हिंदू धर्म पर बात करते हैं.