विश्व महिला बॉक्सिंग: सोनिया चहल फाइनल में
नई दिल्ली: भारत की सोनिया चहल ने 10वीं आईबा (AIBA) विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने चैंपियनशिप के 10वें संस्करण के सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की सोन ह्वा जो को हराया. सोनिया इस आईबा चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय हैं. उनसे पहले गुरुवार को सुपरमॉम बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया था. मैरीकॉम विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे अधिक पांच गोल्ड समेत छह मेडल जीतने वाली बॉक्सर हैं.
सोनिया चहल ने शुक्रवार को 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट सोन ह्वा जो को 5-0 से मात दी. पांच जजों ने सोनिया के पक्ष में 30-27, 30-27, 30-27, 29-28, 30-27 से फैसला दिया. सोनिया ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘मैं अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं. मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा कि मैं फाइनल में पहुंच गई हूं. मैंने सोचा नहीं था कि इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगी. मैं खुश हूं कि छोटी सी उम्र में मैंने अपने आप को साबित किया. मैं गोल्ड मेडल जीतने के लिए फाइनल में पूरी जान लगा दूंगी.’
सोनिया चहल ने कहा, ‘मेरे लिए यह मुकाबला काफी मुश्किल था. मैंने अभी जिनको हराया है, उन्होंने हाल ही में एशिया कप में रजत पदक अपने नाम किया था. वे काफी तेज थीं. मैंने अपना खेल खेला. कोच ने कहा था कि तीसरे राउंड में थोड़ा आक्रामक होकर खेलना होगा, इसलिए मैंने वैसा किया.’ सोनिया ने फाइनल को लेकर कहा, ‘मैं फाइनल को लेकर आत्मविश्वास से भरी हूं. टूर्नामेंट हमारे घर में हो रहा है. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि मैं स्वर्ण पदक लेकर ही जाऊंगी.’
दिल्ली में चल रही आईबा चैंपियनशिप में भारत की चार बॉक्सर सेमीफाइनल में पहुंचीं. इनमें से मैरीकॉम (48 किग्रा और) और सोनिया चहल (57 किग्रा) फाइनल में पहुंच चुकी हैं. जबकि, लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को हार का सामना करना पड़ा. सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) का मुकाबला अभी बाकी है.