अयोध्या विवाद: मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को अध्यादेश पर आपत्ति नहीं
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लेकर देश में सियात गरमाती जा रही है। हिंदू संगठन और भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं की ओर से राम मंदिर निर्मण के लिए अध्यादेश (बिल) लाने की बात कही जारी है।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर संभावित बिल को लेकर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए बिल लाया जाता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है।
बिल लाया जाना देश के लिए अच्छा है, तो लाएं। हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, हम कर कानून का पालन करेंगे। उन्हेंने यह भी कहा कि धर्म के आधार (मंदिर-मस्जिद) के मुद्दे पर हो रही राजनीति अब खत्म होनी चाहिए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अयोध्या विवाद फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। मुस्लिम पक्षकार अभी तक अयोध्या विवाद का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के जरिए सुलझाने पर अड़े हुए थे।
लेकिन इसी दौरान मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी का यह बयान आया कि संसद में कानून बनाकर अगर मंदिर का निर्माण किया जाता है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।