अधूरे एक्सप्रेसवे उद्घाटन कर PM मोदी ने जनता की ज़िन्दगी खतरे में डाली: कांग्रेस
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे या वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए कहा, "यह हरियाणा के लिए अहम दिन है. दूसरी ओर, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP एक्सप्रेसवे) को जनता के लिए खोले जाने से पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथवा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर 'अधूरे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर जनता की ज़िन्दगी को खतरे में डालने की' ज़िम्मेदारी लेंगे.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर आज गैरकानूनी तरीके से और जबरन अधूरे KMP एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर हज़ारों लोगों की ज़िन्दगी को खतरे में डाल रहे हैं…" रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि हाईवे का अभी तक इंजीनियरों ने परीक्षण तक नहीं किया है, तथा थर्ड पार्टी सलाहकार ने भी इसे सम्पूर्णता प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया है.