अमृतसर ब्लास्ट को अमरिंदर ने माना आतंकी घटना, कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में स्थित संत निरंकारी समागम में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले को लेकर एनआईए की जांच जारी है। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए थे। इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सोमवार को ग्रेनेड हमले के संदिग्धों के बारे में जानकारी मुहैया कराने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, 'जांच जारी है। हमें कुछ सुराग मिले हैं जिन पर पुलिस काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जो भी इस हादसे में घायल हुए हैं उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। यह साफ है कि यह एक आतंकी घटना है और हम इसका मुकाबला करेंगे।'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को 5 लाख का मुआवजा और नौकरियां दी जाएंगी और साथ ही जख्मी लोगों को 50 हजार का मुआवजा किया जाएगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम रविवार रात जांचकर्ताओं और विस्फोटक विशेषज्ञों के साथ मौके पर गई थी। उन्होंने पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ भी चर्चा की।