अमृसर ब्लास्ट: पंजाब सरकार ने किया 5 लाख मुआवजे का ऐलान
नई दिल्ली: अमृतसर के राजसांसी गांव में निरंकारी भवन में धमाका हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जब्कि 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चश्मदीदों की मानें तो बाइक सवार दो लड़कों ने भवन के अंदर बम फेंका और वहां से भाग गए। दोनों ही लड़कों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने निरंकारी भवन पर हुए धमाके पर दुख जताया। ट्वीट कर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि होम सेक्रेटरी, पंजाब पुलिस के डीजीपी, डीजीपी इंटेलीजेंस, डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने बताया कि ब्लास्ट में मरने वालों के परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को हरसंभव मदद करने को कहा है।
हालांकि लड़के कौन थे, उनका इरादा क्या था, इस हरकत के पीछे किस संगठन का हाथ है इस बारे में कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है। घटना पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखर ने दुख जाहिर किया है। सुनील ने कहा, मेरी सहानुभूति घटना में मारे गए लोगों के परिवार के साथ है। यह पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहना चाहिए और शांति बनाए रखने के लिए एक-दूसरे से संपर्क में रहना चाहिए।
बता दें कि अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा के पंजाब में छिपे होने की आशंका के बाद से ही प्रदेश में सुरक्षा के प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी है।