अमृतसर ब्लास्ट: अमरिंदर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
अमृतसर: पंजाब में अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवन में आज बाइक सवार दो लोगों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
इसके बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। सीएम ने मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान किया है, सीएम ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख भी जताया है।
घटना स्थाल पर पहुंचे भारत- पाकिस्तान बॉर्डर के आईजी सुरेंद्र पाल सिंह परमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक निरंकारी भवन पर बाइक सवार दो लोग आए और ग्रेनेड से हमला कर दिया।
इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 15 से 20 लोग घायल हो गए। जिस समय बाइक सवार लोगों ने निरंकारी भवन पर हमला किया था उस समय भवन में 250 लोग मौजूद थे।
उन्होंने आगे कहा इस मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी गई है। बता दें कि अमृतसर विस्फोट के बाद देश की राजधानी दिल्ली में निरंकारी भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।