एक चायवाले ने चार साल में क्या दिया..आओ हो जाए मुकाबला: मोदी
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में एक चुनावी रैली में गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए कहा 'पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए कि नहीं देना चाहिए? एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने देश को क्या दिया? एक चायवाले ने चार साल में क्या दिया..आओ हो जाए मुकाबला।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह चुनाव इस बात के लिए नहीं है कि कौन जीत रहा है या कौन नहीं जीत रहा है। यह चुनाव मध्य प्रदेश के लोगों की भलाई से जुड़ा हुआ है। कांग्रेसियों को अभी तक नींद नहीं आती है, क्योंकि मोदी ने रातों-रात नोटबंदी करके उनका सारा कालाधन निकाल लिया है।'
चुनाव को विकास से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'ये चुनाव हमारे मध्य प्रदेश का भविष्य क्या हो उसका फैसला करने का चुनाव है। हम हमारे बच्चों को कैसा मध्य प्रदेश देना चाहते है इसका निर्णय इस चुनाव में आपको करना है। एक तरफ 54 साल का मध्य प्रदेश में कांग्रेस का शासन और दूसरी तरफ 15 साल का भाजपा शासन। कोई भी पैरामीटर हो, शिक्षा हो, आरोग्य हो, चाहे गाँव का विकास हो या शहर का, मैं विश्वास से कह सकता हूँ शिवराज सिंह चौहान ने जो 15 साल में किया है वो कांग्रेस 54 साल में नहीं कर पाए हैं।'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, श्रीमती इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, क्या गरीबी हटी क्या? जो ऐसे झूठे वादे करते है उनपर भरोसा करोगे क्या? हमने वादा किया है कि 2022 तक हिन्दुस्तान में एक भी परिवार को बिना घर का नहीं रहने देंगे, हर परिवार का अपना घर होगा।'
आपको बता दें कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टीने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। बीजेपी ने पहले 131 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी और उसके बाद दूसरी लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।